बाल देखरेख संस्थाओं में उल्लास कार्यक्रम ,बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति
बीजापुर :- महिला एवं बाल विकास विभाग रायपुर के निर्देशानुसार कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा के निर्देशन एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी लुपेन्द्र महिनाग के मार्गदर्शन में जिले में एकीकृत बाल संरक्षण योजना अंतर्गत संचालित बाल देखरेख संस्थाओं में उल्लास 2021 का आयोजन 17 नवम्बर से 20 नवम्बर 2021 तक किया गया । 17 से 19 नवम्बर तक बाल देखरेख संस्था टुमारोज फाउन्डेशन बीजापुर बालक पंचशील आश्रम कुटरू ;बालक-बालिका में विभिन्न गतिविधियां जैसे मेहन्दी, रंगोली, कबडडी, रिलेरेस, दौड़, एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य, एकल गायन, सामूहिक गायन आदि प्रतिस्प्रर्धा 6 से 10 वर्ष, 11 से 14 वर्ष, 15 से 16 वर्ष के बालक – बालिकाओं के लिए पृथक-पृथक आयोजित किया गया है। इन गतिविधियों का आयोजन बालगृह स्तर पर बालक-बालिकाओं के लिए आयोजित किये गए गतिविधियों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्तकर्ताओं को पुरूस्कार वितरण 20 नवम्बर 2021 को अतिथियो द्वारा प्रदान किया गया। पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह में मुख्य अतिथि मनोज निषाद थाना प्रभारी कुटरू सुबेदार अजीत सिंह, फूलमती नाग, सत्यासागर अरगेला, के0 मधुकर राव, पुरूषोत्म शाह एवं बालगृह के अधिकारी – कर्मचारी समारोह में उपस्थित रहे। साथ ही कार्यक्रम के समापन समारोह मे बालक-बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम उपरांत प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त बालक – बालिकाओं को अतिथियों द्वारा पुरूस्कार वितरण कर उत्साह वर्धन किया गया ।